स्वागत है आपका Shiksha BSEB में! Buy Now!

Class 12th Hindi उसने कहा था कहानी का 100 Marks Question And Answer

उसने कहा था कहानी का Question And Answer.

Objective QnA :

1. उसने कहा था कहानी के नायक हैं ?
(A) लहाना सिंह

(B) बोधा सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) हजारा सिंह

Ans - (A) लहाना सिंह

2. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है ?
(A) चरित्र प्रधान

(B) कर्म प्रधान

(C) धर्म प्रधान

(D) वात्सल्य प्रधान

Ans - (A) चरित्र प्रधान

3. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ?
(A) अमृतसर

(B) लुधियाना

(C) जयपुर

(D) लखनऊ

Ans - (A) अमृतसर

4. लहना सिंह के गांव का क्या नाम है ?
(A) मगरे

(B) माँझे

(C) कटरा

(D) तेलघरिया

Ans - (B) माँझे

5. लहना सिंह किस पद पर था ?
(A) सूबेदार के

(B) लेफ्टिनेंट के

(C) जमादार के

(D) मेजर के

Ans - (C) जमादार के

6. लहाना सिंह की मृत्यु किस की गोद में हुई ?
(A) कीरत सिंह

(B) वजीरा सिंह

(C) अतर सिंह

(D) मोहीप सिंह

Ans - (B) वजीरा सिंह

7. पलटन का विदूषक कौन था ?
(A) हजारा सिंह

(B) अवतार सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) कुलदीप सिंह

Ans - (C) वजीरा सिंह

8. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था ?
(A) बोधा सिंह

(B) महा सिंह

(C) कीरत सिंह

(D) गिरधारी सिंह

Ans - (A) बोधा सिंह

9. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ?
(A) फ्रांसीसीओं के साथ

(B) तुर्कों के साथ

(C) अंग्रेजों के साथ

(D) जर्मनी के साथ

Ans - (D) जर्मनी के साथ

10. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ?
(A) सूबेदार ने

(B) बोधा सिंह ने

(C) लहना सिंह ने

(D) वजीरा सिंह ने

Ans - (C) लहना सिंह ने

11. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नंबर क्या था ?
(A) 77

(B) 105

(C) 1805

(D) 72

Ans - (A) 77

12. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था ? 
(A) 07 जुलाई, 1883 ई०

(B) 08 जुलाई, 1884 ई० 

(C) 09 जुलाई, 1885 ई०

(D) 10 जुलाई, 1886 ई०

Ans - (A) 07 जुलाई, 1883 ई०

13. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन कब हुआ था ? 
(A) 11 सितम्बर, 1921 ई०

(B) 12 सितम्बर, 1922 ई० 

(C) 13 सितम्बर, 1923 ई०

(D) 14 सितम्बर, 1924 ई०

Ans - (B) 12 सितम्बर, 1922 ई० 

14. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था ? 
(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश

(B) इटारसी, मध्य प्रदेश

(C) जयपुर, राजस्थान

(D) लमही, वाराणसी 

Ans - (C) जयपुर, राजस्थान

15. गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया ? 
(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका

(B) धर्मयुग

(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान

(D) वागर्थ 

Ans - (A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका

Subjective QnA :

1. उसने कहा था कहानी कितने भागों में बंटी हुई है? कहानी के कितने भागों में युद्ध का वर्णन है?

उत्तर - उसने कहा था कहानी पांच भागों में बची हुई है। इस कहानी में तीन भागों में युद्ध का वर्णन है दूसरे, तीसरे तथा चौथे।

2. कहानी के मुख्य पात्रों की एक सूची तैयार करें।

उत्तर - वैसे तो कहानी में कई पात्र है परंतु जो मुख्य पात्र है उनकी सूची नीचे दी हुई है :
  • लहना सिंह 
  • सूबेदार 
  • सूबेदारनी 
  • बोधा सिंह 
  • वजीरा सिंह 
  • माहा सिंह 
  • अतर सिंह

3. लहना सिंह का परिचय अपने शब्दों में दें?

उत्तर - लहाना सिंह एक वीर सिपाही थे। वह "उसने कहा था" कहानी के प्रमुख पात्र तथा नायक थे। लेखक ने कहानी में उनके चरित्र को पूरी तरह उभारा है।

4. “ कल , देखते नही ये रेशम से गढ़ा हुआ शालू ” । वह सुनते ही लहना की का प्रतिक्रिया हुई ?

उत्तर - ये बात सुनते ही लहना को काफी गुस्सा आया । साथ ही साथ वह अपने सुध बुध खो बैठा । इसलिए घर वापस आते समय एक लड़के को नाली में धकेल दिया , एक खोमचे वाले के खोमचे से बिखेर दिया , एक कुत्ते को पत्थर मारा और एक सब्जी वाले की दूध उड़ेल दिया एक पूजा पाठ करने वाली औरत से टकरा गया जिसने उसे अँधा कहा । ऐसे करते करते वो घर पंहुचा ।

5. “ जाड़ा क्या है , मौत है और निमोनिया से मरने वाले को मुरब्बे नही मिला करते ” वजीरा सिंह के इस कथन का क्या आशय है ?

उत्तर - वजीरा सिंह के इस कथन का आशय है की वहां युद्ध के मैदान में अत्यधिक ठंडा पड़ रही है जिसके कारण ऐसा लगता है कि मानो उसकी जान ही निकल जाएगी वैसे भी इस स्थिति में इतने लोगो को निमोनिया हो रहा है उन्हें मरने के लिए स्थान भी नही मिल रहा है ।

6. ‘ कहती है तुम राजा हो , मेरे मुल्क को बचाने आये हो वजीरा के इस कथन में किसकी ओर संकेत है ?

उत्तर - कहती है , तुम राजा हो , मेरे को बचाने आये हो ” वजीरा के इस कथन में फ्रांस की मेम ओर संकेत है ।

7. लहना सिंह के गाँव में आया तुर्की मौलवी क्या कहता है ?

उत्तर - लहना के गाँव में आया तुर्की मौलवी कहता था की जर्मनी वाले बड़े पंडित है । वेद पढ़ पढ़कर वे विमान चलाने की विद्या जान गए है । मंडी में बनियों को बहकाता था कि डाकखाने से रुपया निकाल लो , सरकार का राज्य जाने वाला है ।

8. लहना सिंह का दायित्व बोध और उसकी बुद्धि दोनों ही स्पृहणीय है । इस कथन की पुष्टि करे ।

उत्तर - ये सत्य है की ‘ लहना सिंह ‘ का दायित्व बोध और उसकी बुद्धि दोनों ही स्पृहणीय है । लहना सिंह ने जिस तरह अपना दायित्व निभाया , वो सच में काबिले तारीफ है क्योकि सुबेदारिनी ने अपना आँचल पसारकर अपने पति और बेटे की जान बचाने की भीख मांगी थी लहना से और बहादुर तथा वीर लहना ने अपनी जान का परवाह न करते हुए उन दोनों की जान बचाई थी । इतना ही नही लहना ने ‘ जमादार पद का दायित्व भी बड़ी बखूबी से निभाया था । लहना सिंह की बुद्धिमानी भी तारीफ़ करने योग्य है क्योकि नकली रूप में आये लपटन साहब ने सोचा कि मै लहना के फ़ौज में शामिल होकर लहना की फ़ौज को ही बम से उड़ा दू लेकिन लहना की चालाकी और बुद्धिमानी ने लपटन साहब को दबोच लिया । इस प्रकार से बहुत बुद्धिमानी से ये जंग जीता था ।

9. प्रसंग एवं अभिप्राय बताएं‘ मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ़ हो जाती है । जन्म भर की घटनाएँ एक – एक करके सामने आती है । सारे दृश्यों के रंग साफ़ होते है ; समय की धुंध बिलकुल उनपर से हट जाती है ।

उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा रचित पाठ उसने कहा था ‘ से लिया गया है । इस पंक्ति का आशय बड़ा ही भावुक है । जब लड़ाई खत्म हो जाती है तो लहना सिंह को अपने 12 वर्ष की अवस्था की याद आने लगती है । अमृतसर शहर के चौक पर दही वाले दुकान पर मिली वो 8 साल की लड़की , तेरी कुडमाई हो गई ? धत कहकर देने वाली जबाबे उनको बहुत याद आ रही थी । लहना सिंह जब जमादार पद पर नियुक्त हुआ था तब उस लड़की की याद उन्हें ज्यादा नही आ रही थी लेकिन जब मृत्यु नजदीक आने लगती है तो सारी बाते याद बनकर आने लगती है अर्थात सारे दृश्यों के रंग साफ़ होते है और समय की धुंध बिलकुल उनपर से हट जाती है ।

10. मर्म स्पस्ट करें

( क ) अब के हाड़ में यह आम खूब फलेगा । चाचा भतीजा दोनों यही बैठकर आम खाना । जितना बड़ा भतीजा है उतना ही यह आम है । जिस महीने उसका जन्म हुआ था , उसी महीने में मैंने इसे लगाया ।

उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा लिखित ‘ उसने कहा था से ली गई है। लहना सिंह बुरी तरह जख्मी है । उसका अंतिम समय निकट आ चुका प्रतीत हो रहा है।ऐसी अवस्था मे वो अतीत और भविष्य की स्मृतियो मे उलझा हुआ है । कभी उसे अतीत की घटनाएँ याद आती है तो कभी भविष्य की कल्पनाएँ उसे झकझोर जाती है।ऐसी ही एक कल्पना करते हुए वह वजीरासिंह से कहता है कि इस बार आषाढ के महीने मे यह आम खूब फलेगा । तुम और तुम्हारा भतीजा बैठकर खूब आम खाना । यह आम का पेड मैंने उसी महीने लगाया था जिस महीने तेरे भतीजे का जन्म हुआ था । यह आम का पेड तेरे भतीजे के बराबर है ।

( ख ) और अब घर जाओ तो कह देना की मुझे जो उसने कहा था वह मैंने कर दिया ।

उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा रचित ‘ उसने कहा था ‘ से लिया गया है । सूबेदारनी ने लहनासिंह को एक दायित्व सौपा था कि उसके पति और बेटे के प्राणो की रक्षा करना । लहनासिंह ने उनदोनो की जान बचाकर उसे पूरा किया । उसने घायल होने के बावजूद उनदोनो को गाडियो मे भेज दिया और खुद वही रह गया । जब सूबेदार अपने बेटे के साथ जाने लगे तो लहनासिंह ने उनसे कहा कि जब घर जाओ तो सूबेदारनी से कह देना कि उसने मुझसे जो कहा था वह मैंने कर दिया ।

हमारे विचार ?

ये जो भी प्रश्न या उसके उत्तर है उन सभी का Source इस विषय की किताब और Internet है। तो आप इस Material के से अपनी परीक्षा में 95+ हिंदी विषय में ला सकते हो।

अधिकतर पूछे गए सवाल (FAQ's)


लहना सिंह के भतीजे का नाम क्या था?

लहना सिंह के भतीजे का नाम कीरत सिंह था।

लहना सिंह कौन था?

लहना सिंह अपनी किशोरावस्था में एक अनजान लड़की के प्रति आशक्त हुआ था, किन्तु वह उससे प्रणय सूत्र में नहीं बँध सका। कालान्तर में उस लड़की का विवाह सेना में कार्यरत एक सूबेदार से हो गया। लहना सिंह सेना में भर्ती हो गया। अचानक अनेक वर्षों के बाद उसे ज्ञात हुआ कि सूबेदारिन ही वह लड़की है जिससे कभी प्रेम किया था।

उसने कहा था कहानी कितने भागों में बांटी है?

उसने कहा था कहानी पांच भागों में बंटी हुई है। इसके 3 भाग में युद्ध का वर्णन किया गया है जो कि दूसरी तीसरी तथा चौथी है।

उसने कहा था कहानी किसके द्वारा लिखी गई है?

उसने कहा था कहानी चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा लिखी गई है।

उसने कहा था कहानी के प्रमुख पात्र कौन हैं?

उसने कहा था कहानी के प्रमुख पात्र लहना सिंह है।


धन्यवाद आपका Shiksha BSEB से पढ़ने के लिए!

Getting Info...

About the Author

Shiksha BSEB बिहार बोर्ड इंटर के छात्रों के लिए सबसे अच्छा शिक्षा संस्थान है।

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.